युवा राजद की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के रहिमाबाद पंचायत के बहेलिया टोला में युवा राजद की प्रखंड स्तरीय बैठक युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष माे महताब आलम (विक्की) के आवासीय परिसर में हुई।
जिसमें जिला युवा राजद के जियारत अध्यक्ष श्री अमरेश राय भी शामिल हुए। इस अवसर पर ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के ही शिक्षा जगत से जुड़े श्री संजय नायक को जिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया, साथ ही उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से 9 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित धरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर लालबहादुर पंडित, रजनीश कुमार, नवीन कुमार, मो० मुनव्वर आलम, रोहित कुमार, अजहर मिकरानी, जीशान अहमद, विक्रम यादव, परमानंद यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।