जिले में लोहार समाज की बैठक संम्पन हुई, केन्द्र सरकार से की मांग।
जिले में लोहार समाज की बैठक संम्पन हुई, केन्द्र सरकार से की मांग।
समस्तीपुर:- जिले के पेठिया गाछी स्थिति विद्यालय परिसर में लोहार समाज की बैठक संम्पन हुआ। वहीँ बैठक के दौरान जिला के कई गांव से लोहार समाज के सैकड़ों लोगों ने इस बैठक में भाग लिया। इस बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के वरिष्ठ नेता विजय विश्वकर्मा सहित कई लोहार समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद हुए। वहीँ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जदयू के वरिष्ठ नेता विजय विश्वकर्मा सहित गणमान्य लोगों ने बैठक से पूर्व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत कीया। वहीं लोगो से बताते हुए लोहार समाज के नेता विजय विश्वकर्मा ने कहां की इन दिनों लोहार समाज के लोगों के बीच जाकर समाज के विकास के हेतु एवं उनकी दिक्कतों की समस्या को लेकर चर्चा की गई। वहीं समस्तीपुर में आने का उनका मुख्य उद्देश्य है कि अपने समाज के लोगों को अनुसूचित जनजाति के दर्जा दिलाने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इस पर अब तक कोई पहल नहीं किया जा रहा है। वहीं बिहार में हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हमारे समाज के हित को देखते हुए बिहार में लोहार समाज के लोगों को विशेष अनुसूचित जनजाति का दर्जा बिहार सरकार के द्वारा तो दे दिया गया है। लेकिन केंद्र सरकार इस पर अमल नहीं कर रही है। जिसको लेकर हम व हमारे समाज के लोगों ने बिहार में बैठक कर जगह जगह लोगों को जागरूक करते हुए केंद्र सरकार से जल्द ही लोहार समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग केंद्र सरकार की। अगर केंद्र सरकार हमारी मांगों को पूरा जल्द नहीं करते हैं तो आने वाले समय में हम सभी अपनी एकजुटता का परिचय देकर केंद्र सरकार के विरुद्ध आंदोलन छेड़ सकते हैं। वहीं इस बैठक के दौरान विजय विश्वकर्मा ने बताया कि लोहार समाज के 40 सांसद है, जिनके द्वारा एक साथ मिलकर बिहार लोहार समाज के लोग केन्द्र सरकार से अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग करेंगे। इस मोके पर सुनील कुमार, दिनेश शर्मा, मनोज शर्मा जय शर्मा, शैलेंद्र सुरेंद्र ठाकुर, रामजी शर्मा, जय नंदन शर्मा, राम स्वार्थ ठाकुर, सहित सैकड़ों लोहार समाज के लोग उपस्थित थे।