अखिल भारतीय जन कल्याणकारी परिषद की महिला मोर्चा की बैठक हुई आयोजित
बरेली : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में लगातार महिलाएं समाजसेवा के लिए कदम बढ़ाते नजर आ रही है , कोरोना काल में महिलाओं द्वारा निरंतर जरूरतमंदों की सेवा की गई।
कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले महिलाओं द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें , समाज को इस वैश्विक महामारी से बचाने के विषय पर चर्चा की गई , सभी के माध्यम से विभिन्न विचार विमर्श किए गए , इस दौरान महिलाओं की समस्याओं पर भी चर्चा हुई।
गुरुवार को शास्त्री नगर में अखिल भारतीय जन कल्याणकारी परिषद की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने सभी महिलाओं को समझाया कि लोगों को संगठन में जोड़ने का कार्य करें और हिंदुत्व होने का परिचय अपना बढ़ाएं तथा अपने आसपास बेटियों को और स्वाबलंबी बनाएं सरकारी सुविधाओं की जानकारी दीजिए महिलाओं द्वारा छोटे-छोटे समूह बनाए जा रहे हैं सभी महिलाएं मिलकर उस समूह में कार्य करें और इससे महिलाओं को कार्य भी मिलेगा और रोजगार भी सभी को समझाते हुए हमें मलिन बस्तियों में जाना है जहां महिलाएं और बेटियां घर से नहीं निकलती हैं हमें उन बेटियों को और महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य करना है सभी कोरोना वैक्सीन लगवाएं यह जानकारी भी दी यह बैठक शास्त्री नगर में महासचिव ममता जायसवाल जी के घर रखी गई।
बैठक में उपस्थित सुधा सक्सेना , ममता जयसवाल , वीर वाला , भावना गौतम , शिखा सक्सेना डिंपल , नीलम जयसवाल , ऊषारानी आदि लोग उपस्थित रहे।