ग्राम कचहरी में गूंजेगा मी लॉर्ड, गांव में मिलेगा न्याय
पटना : सूबे के सरपंच जल्द ही कानून के दांव-पेच और बारीकियों से रूबरू होकर गांव में ही विवादों का निपटारा करेंगे। इसके लिए शनिवार को पंचायती राज विभाग बिहार सरकार द्वारा संपोषित पंचायती राजपीठ, चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद प्रखंड स्तर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कर ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच, न्यायमित्र एवं ग्राम कचहरी सचिवों को सुलभ न्याय की जानकारी व उसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर मुख्य अतिथि पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एपी शाही, न्यायधीश संजय प्रिया, न्यायमूर्ति डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय, कुलपति न्यायमूर्ति मृदुला मिश्रा आदि ने की। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ग्राम कचहरी की व्यवस्था में प्रशिक्षण इस प्रकार देना है जिससे कि न्यायिक प्रक्रियाओं का सरलीकरण और उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय का बोझ कम हो।
उन्होंने न्याय सचिवों एवं न्यायमित्रों की नियुक्ति में संशोधन का सुझाव भी दिया। पंचायती राज के तहत जिला न्यायालयों के मुख्य न्यायिक दंडधिकारियों एवं सहायक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारियों के लिए भी ऐसे ओरिएंटेशन प्रोग्राम कराने का सुझाव दिया। पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय प्रिया ने कहा कि मशवरा और सरल प्रावधानों से ग्राम कचहरी में वादों का आसानी से निपटारा हो जाता है और न्यायपालिका का बोझ कम होता है। न्यायमूर्ति डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय ने पंचों की तुलना परमेश्वर से की। उन्होंने कहा कि पंच न्यायिक प्रक्रियाओं को कम खर्चीला, सरल व विश्वसनीय बनाते हैं।
सीएनएलयू की कुलपति न्यायमूर्ति मृदुला मिश्रा ने कहा कि पंचायत प्राचीन समय से भारतीय समाज में विवादों का निपटारा करते रहे हैं और संविधान के अनुच्छेद 40 में इसकी व्याख्या की गई है। पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि 2006 में ग्राम कचहरी की स्थापना हुई। उन्होंने विश्वविद्यालय को ऐसे प्रयास करने के लिए सराहा। उन्होंने कहा कि अबतक ग्राम कचहरी द्वारा 126 मामलों का निपटारा हो चुका है। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक सेवानिवृत्त न्यायिक पदाधिकारी, एडीएम एवं डीपीआरओ हिस्सा ले रहे हैं। समारोह में बिहार राजस्व परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, कुलसचिव मनोरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, प्रो. एसपी सिंह आदि मौजूद थे।
सोनू मिश्रा,पटना (बिहार)