हरदोई भरखनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चंद्रमपुर में 9 बजकर 38 मिनट पर स्कूल मे लगा मिला ताला
भरखनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुर मे सुबह के 9:38 मिनट पर विद्यालय में लगा मिला ताला जब अन्य विद्यालय देखने के बाद पुनः उसी विद्यालय में आकर देखा तब सुबह के 10:30 बज चुके थे तब शिक्षामित्र आदेश कुमार स्कूल में मौजूद मिले इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाध्यापक ध्रुव पत नहीं आए थे और शिक्षामित्र रवि कांत मिश्रा भी विद्यालय नहीं पहुंचे थे
विद्यालय के पड़ोस में रहने वाले कई लोगों ने दबी जुबान से प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया कि वह इसी तरह विलंब से आते हैं जब जी चाहे तब विद्यालय से चले जाते हैं और बच्चों से जय गुरुदेव के नारे भी लगवाते हैं इस संबंध में विद्यालय के शिक्षामित्र आदेश से पूछा कि आप के प्रधानाध्यापक कहां है तो उन्होंने बताया कि उनका फोन नहीं लग रहा है और हमारे दूसरे साथी शिक्षामित्र भी कुछ समय बाद विद्यालय में आ जाएंगे लेकिन सोचने वाली बात यह है कि जानकारी होने के बाद बगल के ही गांव में रहने वाले अध्यापक गण विद्यालय में समय से नहीं जाते हैं और शिक्षा विभाग को चुना लगा रहे हैं उसके बाद संविलियन विद्यालय बीरमपुर में 10:00 बजे विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्रा और शिक्षामित्र पूनम देवी और विद्यालय के रसोईया मौजूद मिली इसके अलावा विद्यालय के सहायक अध्यापक मनोज कुमार सहायक अध्यापक निर्मला अवस्थी शिक्षामित्र रचना द्विवेदी अनुदेशक अजय कुमार विद्यालय में अनुपस्थित मिले जब सरकार इन सभी लोगों को वेतन देने के बावजूद और इतनी बड़ी जिम्मेदारी होने के बावजूद जिन्हे गुरु का दर्जा दिया गया अपनी जिम्मेदारी को निर्वाहन न करना और शिक्षा विभाग के साथ खिलवाड़ करना स्कूल में कोरोना महामारी से पहले बच्चे आते होंगे तब भी इन गुरुजनों का यही हाल होता होगा गांव के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बहुत कम अधिकारियों द्वारा यहां निरीक्षण किया जाता है और इन विद्यालय के अध्यापकों का यही हाल है जिला स्तर के अधिकारी अगर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें तो शायद कुछ सुधरे गांव वालों ने या अभी बताया कि अगर किसी गुरु जी से पूछ लो कि बहुत लेट जा रहे हो आप तो कहते हैं कि हमें कागज जमा करना है यह हमे मीटिंग में जाना है गांव वालों ने यह भी पूछा संवाददाता से स्कूल के प्रधानाध्यापक के अलावा क्या सभी अध्यापकों की बैठक होती है जो हर समय लेट आते हैं
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !