The Kapil Sharma Show देखने वालो के लिए बुरी खबर , बंद हो सकता है कपिल का शो ?
कॉमेडी के किंग कहलाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। एक ओर जहां ऐसा कहा जा रहा है कि कपिल का शो बंद होने जा रहा है तो वहीं ऐसी भी खबरें सामने हैं कि सोनी टीवी ने शो को रिप्लेस करने की तैयारी कर ली है। एक तरफ खबर इ भी है की नवजोत सिंह की वापसी भी हो सकती है , इन सब खबरों को अब और हवा मिल गई है, जब से सोनी टीवी ने नए कॉमेडी शो का ऐलान किया है। सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग कॉमेडी शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन (India’s Laughter Champion) का ऐलान किया गया है।
अब सबको हसने वाले कपिल इन सब ख़बरों से काफी परेशान है , क्योकि एक नया कॉमेडी शो की घोसणा के बाद फैन्स काफी निराश हैं . बाकि सबको इंतज़ार इस बात का है की क्या इन सब कहरों में कितनी सचाई है .
Deepak Tripathi (New Delhi)