इस्लामिक नया साल 1443 हिजरी का आगाज़, बुधवार को मोहर्रम-उल-हराम की 1 होगी। यौम-ए-आशुरा 20 अगस्त को ।।
इस्लामिक महीने का आगाज़ मोहर्रम-उल-हराम से शुरू हो गया है। इस्लामिक नया साल 1443 हिजरी की एक दूसरे को लोगो ने सोशल मीडिया पर दी मुबारकबाद।
दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया मरकज़-ए-अहले सुन्नत दरगाह आला हजरत बरेली शरीफ़ में कल बरोज़ सोमवार (पीर) 9 अगस्त 2021 को मोहर्रम-उल-हराम का चांद नज़र नही आया लिहाज़ा आज बरोज़ मंगल 10 अगस्त 2021 को 30 ज़िलहिज्जा थी। यानी कल 11 अगस्त 2021 बरोज़ बुध को मोहर्रम-उल-हराम की 1 होगी। आज मगरिब बाद से इस्लामिक नया साल 1443 हिजरी का आगाज़ हो गया। 20 अगस्त 2021 बरोज़ शुक्रवार (जुम्मा) को यौम ए आशुरा होगा।
दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी, जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां, राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां, जमात रजा के पी.आर.ओ मोइन खान, जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने 1 मोहर्रम-उल-हराम 1443 हिजरी इस्लामिक नया साल की आवाम को दी मुबारकबाद ।।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !