आई पी एस और सिटी मजिस्ट्रेट ने शहामतगंज बाज़ार में जाकर व्यापारियों से डिस्टेंटिंग का पालन करने को कहा !
कोरोनो वायरस को लेकर 22 मार्च से पूरे भारत मे लगातार लॉकक डाउन चल रहा है जिसमे लोगो को परेशानी न हो
इसको लेकर प्रसाशन ने लोक डाउन ने लोगो को कुछ छूट दी है जिससे रोज मर्रा की चीजें दुकानों से मिल सके लोक डाउन के21 दिन पूरे होने पर छोटी दुकानों पर समान की स्थिति कम होने लगी इसको लेकर व्यापारियों और प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए तभी शहामतगंज बाज़ार खुलेगा लेकिन शहामतगंज बाज़ार में ऐसा नही हुआ जिसके बाद आई पी एस अभिषेक वर्मा और सिटी मजिस्टेड ने शहामतगंज बाज़ार में जाकर व्यापारियों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा ,और कहा अगर ऐसा नही किया गया तो बाज़ार बंद कर दिया जाएगा