पेयजल परियोजना का भव्य हुआ उद्घाटन।
पेयजल परियोजना का भव्य हुआ उद्घाटन
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के कस्बे आहर स्थित डाक बंगला में बंधन सुरक्षित पेयजल परियोजना का भव्य उद्घाटन गुरुवार को बंगरा थानाध्यझ अमजद अली द्वारा फिता काट कर किया गया। इस अवसर पर बंधन बैंक के सहायक प्रबंधक प्रसेनजित सिंह, एरिया मैनेजर सर्वेश कुमार सिंह, सीनियर मैनेजर रंजीत रंजन आदि ने इस परियोजना के बारे में बताया कि बंधन बैंक अब समाजिक सरोकार से जुड़ गया है। पेयजल परियोजना का उद्देश्य है कि गरीब लोगों को सुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना। जो पेयजल बाजार में बीस रुपये लीटर बिकता है, वह पेयजल बंधन ने मात्र पचास पैसे लीटर में उपलब्ध कराया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोग भी शुद्ध पेयजल का सेवन कर सके और बीमारी से दूर रह सके। इस मौके पर जदयू नेता गिलमान अहमद, पूर्व सरपंच रमाशंकर रंजन, पंचायत समिति सदस्य रिम्पा देवी, उमेश कौशिक, न्यूटन सरकार, मनोरंजन कुमार, रजनीश कुमार, आकाश कुमार, विपिन ठाकुर,सावित्री देवी, महावीर प्रसाद केशरी, राज कुमार, विकास कुमार, रेखा देवी समेत अनेको लोग मौजूद थे।