ख़बर का असर, घपलेबाज़ी का पर्दाफ़ाश,ग़रीब किसान ने चैनल को दी दुआएँ !
ग्राम निसोई में एक किसान के किसान क्रेडिट कार्ड से लगभग 90 हजार रुपए निकल गए थे।
आल राइट्स न्यूज़ की खबर जब चली तो बैंक के मैनेजर समेत तीन कर्मचारी आये और किसान को प्रधान के मौजूदगी में 81 हज़ार रुपए नगद वापस किया । रुपये पाते ही किसान के चेहरे पर खुशी आ गई। शुभकामनाये आल राइट न्यूज़ के पूरे परिवार को ।एक गरीब परिवार में दोवारा खुशिया आई है। हमारे चैनल ने के माध्यम से ।शुक्रगुज़ार हु मैं उज्जवल जी और गम्भीर सर् का ।इनके जैसे रिपोर्टर की ही ज़रूरत है हमारे चैनल को । मैं चाहता हु के सारे लोग ऐसे ही मेहनत और लगन से काम करे जिससे हमारे बॉस का सर् फक्र से ऊंचा रहे ।