बिहार बंद का असर लगभग दो घंटे तक समस्तीपुर पटना और दरभंगा मुख्य मार्ग जाम से बंद रहा।
शिक्षा-रोजगार के सबाल पर बिहार बंद में आइसा-इनौस ने निकाला जुलूस, हुआ जाम।
समस्तीपुर:- जिले में बिहार बंद का असर देखने को मिला, लगभग दो घंटे तक समस्तीपुर पटना और दरभंगा मुख्य मार्ग जाम से बंद रहा। विभिन्न मांगो को लेकर भाकपा माले सहित अन्य वाम दलों ने बिहार बंद के अह्वान पर आज आइसा-इनौस ने अपने-अपने झंडे, बैनर तले अलग-अलग जुलूस निकालकर मुख्य मार्गों का नारे लगाते हुए भ्रमण कर ओवरब्रिज के पास वाम दलों के महाजाम में शामिल हो कर बंद को सफल बनाया।
वहीँ बीआरबी काँलेज से आइसा के जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, मनीष कुमार, राहूल कुमार आदि ने किया। इनौस का जुलूस शहर के मालगोदाम चौक से निकाला गया। इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष राम कुमार, दिनेश कुमार सिंह, चंद्रवीर कुमार, कृषण कुमार, अरूण राय, उमेश राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने किया। जुलूस ओवरब्रिज चौराहा पर वामदलों के महाजाम में शामिल हुआ। माले सह इनौस प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बढते महँगाई, हत्या, अपराध पर रोक, ट्रेड यूनियनों के अधिकारों में कटौती पर रोक, तमाम स्कीम वर्करों को सरकारी सेवक घोषित करने, दूध की सही कीमत देने, अनाज क्रय केंद्र खोलने समेत अन्य मांगों पर आहूत बिहार बंद को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने पर जिलावासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया है।