बरेली : मास्टर बना हवन पढ़ने वाली लडकी को पीटा लड़की की मां ने कि मास्टर के खिलाफ एसएसपी से शिकायत

बरेली । प्रार्थिनी रामो देवी पत्नी मनोहर लाल निवासी ग्राम सतुईया पटटी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली की है प्रार्थिनी के गांव में प्राइमरी स्कूल है जिसका हेड मास्टर बलवीर सिंह है मेरी पुत्री उपरोक्त प्राइमरी स्कूल मे कक्षा -1 में पढ़ती थी जिसका नाम गौरी आयु 7 वर्ष है

मेरी पुत्री गौरी की बायी आख पर उपरोक्त हेड मास्टर बलवीर ने थप्पड़ मार दिया था जिससे उसकी बायी आख की रोशनी कतई नष्ट हो गयी तमाम विशेषज्ञ आंख के डाक्टरों से उसका इलाज़ कराया व आंख दिखाई तो सभी डाक्टरों ने कहा कि आंख की रोशनी नष्ट हो गयी है और जीवन में कभी वापस नहीं आ सकती है मेरी बेटी को बायी आंख से कतई दिखाई नहीं देता है मैने उपरोक्त हेड मास्टर बलवीर के विरूद्ध मु ० अ ० स ० 147 / 2022 थाना हाजा पर दर्ज कराया जिसमें पुलिस ने साज करके मुकदमा मे धारा 326 आई.पी.सी. की बढ़ोत्तरी न करके धारा 323/325 / 504 आई.पी.सी. मे मुकदमा दर्ज कर लिया अब उपरोक्त मास्टर मुझ पर व मेरे परिवार पर नाजायज दबाव बनाकर मुकदमे में फैसला कर लेने का जबरदस्ती दबाव बना रहा है मना करने पर उक्त हेड मास्टर बलवीर ने मेरे व मेरे पति पर संगीन आरोप लगाये तमाम आला अधिकारियों से शिकायत की है और इन शिकायतों के दबाव मे मुझे व मे पति को जानी माली नुकसान पहुँचाने हेतु अमादा प्रयासरत है और थाना पुलिस ने आज तक उसकी कोई गिरफ्तारी नहीं की है मैं बहुत ज्यादा परेशान हूँ तथा गरीब औरत हूँ । इसलिए श्रीमान जी के पास अपनी शिकायत लेकर आयी हूँ । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि संबंधित थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी बरेली को आदेश दिया जावे कि उपरोक्त हेड मास्टर बलवीर सिंह की कृपा की जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: