कोहरापीर चौकी पर फरियादियों की फरियाद नहीं सुनने का चल रहा है खेल
बरेली। पुलिस का भी अपना जलवा है अधिकारी जितना भी शहर में शांति बनाने की कोशिश करें परंतु नीचे के लोग अधिकारियों को गुमराह करने में माहिर है
बताते चलें 26 मई की रात बानखाने में फायरिंग की सूचना आई थी जिस पर डेलापीर चौकी इंचार्ज एवं सिलेक्शन पर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे थे परंतु क्षेत्रीय चौकी कोहाड़ापीर चौकी इंचार्ज मौके पर मौजूद नहीं थे आनन-फानन में थाना इंचार्ज के आदेश पर चौकी इंचार्ज पहुंचे तो सही परंतु सूत्रों की माने तो उन्होंने रात में ही दोनों पार्टियों पर दबाव बना दिया इतना ही नहीं दूसरे दिन जबरन समझौता भी करवा दिया। जब इसकी बात उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति को उठाकर चालान कर दिया जिस पर पीड़ित पक्ष के कुछ लोग जमानत कराने के लिए भागे तो कुछ लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मामले पर कार्यवाही की मांग की है एसएसपी कार्यालय पहुंची रोशी पुत्र स्वर्गीय अजहर अली ने बताया की शराब के नशे में रश्मि नाम का व्यक्ति उसके दरवाजे पर आकर गालियां दे रहा था परंतु औरतें घर पर अकेली थी जिसकी वजह से हाजियों का विरोध किया इसी बीच रश्मि का भाई आकर उसे डांटते हुए ले गया परंतु नशे की वजह से वह नाली में गिर गया जिसकी वजह से उसके सर पर चोट आई है इसी बात पर उन लोगों ने बाहर के कुछ लोगों को भी बुलवा लिया और घर पर चढ़ाई कर दी जिसमें फायर भी किए गए जिस की गवाही के लिए पूरा मोहल्ला तैयार है रोशी ने मांग की है कि उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया जाए
ब्यूरो चीफ हर्ष साहनी की रिपोर्ट