हृदय मोहिनी (दादी गुलजार) का प्रथम स्मृति दिवस दिव्यता दिवस के रूप में मनाया गया।
बरेली (अशोक गुप्ता )- ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी हृदय मोहिनी (दादी गुलजार) का प्रथम स्मृति दिवस दिव्यता दिवस के रूप में मनाया गया। दिव्यता दिवस पर दादीजी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के क्षेत्रीय संचालिका बीके पार्वती दीदी ने कहा कि दादीजी का जीवन लाखों भाई-बहनों के लिए मिसाल था, दादीजी का एक-एक कर्म उदाहरण मूर्त था,
उन्होंने ताउम्र परमात्मा का संदेशवाहक बनकर अथक सेवाएं कीं। दादी जी हमेसा सभी को एक महामंत्र देते थे कि कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो और सदा ईश्वर को अपना साथी बना कर रहो तो कभी परेशान नहीं होगे एवं सदा खुश रहेगे।
इस अवसर पर संस्थान की वरिष्ठ बहनें बीके नीता, बीके रजनी, बीके पारुल, बीके अशोक, श्री लढानी जी (मालिक अवध होटल), श्री वीरेंद्र कुमार अटल जी, श्री सोनू कालरा जी, श्री राजवीर सिंह जी तथा सैकड़ों ब्रह्माकुमारीज संस्थान जे जुड़े हुए भाई/बहनों ने दादी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व श्रद्धासुमन अर्पित किए।