दिल को झकझोर कर रख देती है रियल इंसिडेंट से इंसपायर फ़िल्म “दिल्ली कांड” !
दिल्ली में हुए रेप कांड ने पूरे देश के लोगों में एक आक्रोश भर दिया था। उस मनहूस घटना पर बेस्ड एक हिंदी फीचर फ़िल्म “दिल्ली कांड” 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
लेखक, निर्देशक और निर्माता क्रितिक कुमार की इस फ़िल्म में संगीत का भी अच्छा स्कोप है जिसके गाने ज़ी म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ किए गए हैं। गैंग रेप जैसे घिनावने और जघन्य अपराध को दर्शाती इस फ़िल्म की कहानी एक बेहद सीधी सादी कॉलेज गर्ल से शुरू होती है। जो बेहद मासूम है और जिसकी आंखों में कई ख़्वाब हैं, उसके दिल मे कई प्यारी ख़्वाहिशें हैं। वह अपने माँ बाप की बहुत ही लाडली लडक़ी है। उसे एक नवजवान से मोहब्बत भी हो जाती है मगर एक रात उसके साथ समाज के कुछ खतरनाक हैवान ऐसा करते हैं कि उसकी ज़िंदगी तबाह हो जाती है। अब तक गैंग रेप केस की जांच और अदालती कार्रवाई को कई फ़िल्मों में दिखाया गया है लेकिन इस फ़ल्म में उस रात बस के अंदर क्या और कैसे हुआ था, किस तरह की दरिंदगी अपनाई गई थी। यह दिखाया गया है। हालांकि कई सीन और शॉट्स ऐसे हैं जो दिल दिमाग को विचलित कर सकते हैं। साथ ही आपको समाज के ऐसे हैवानों पर बहुत गुस्सा भी आएगा। निर्देशक क्रितिक कुमार ने एक प्रभावी फ़िल्म बनाई है।
मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट !