हॉस्पिटल स्टाफ और जिला पंचायत सदस्य पति के बीच हुई मारपीट। आई गंभीर चोटें
आपको बता दें आज नवाबगंज में बिजोरिया रोड माया हॉस्पिटल के सामने कुछ लड़के रंग खेल रहे थे ,तभी गांव की तरफ से रहे व्यक्ति को हॉस्पिटल के नजदीक रंग डालने वाले लोगों ने रोक लिया
बुजुर्ग व्यक्ति जैसे ही हड़बड़ाया तो वह जमीन पर जा गिरा वहीं पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य नीरू सागर के पति मौजी वहां उपस्थित थे वह अपने किसी नज़दीकी को देखने हॉस्पिटल आये हुए थे उन्होंने जब यह घटना अपनी आँखो से देखी तो उन्होंने 112 नंबर पर शिकायत करने की बात कही जिस कारण हॉस्पिटल के मालिक एके गंगवार का छोटा भाई जो मेडिकल पर बैठता है उसने मना किया लेकिन बात इतनी बढ़ गई के हॉस्पिटल स्टाफ और दूसरे पक्ष के लोगो में मारपीट होना शुरू हो गई।ईंट और पत्थर और चाकू से भी बार किया गया है।दोनों तरफ जे लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है। मामला जैसे ही पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तुरंत ही थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पचौरी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों को थाने लाकर chc इलाज के लिए भेजा।वही पर co योगेंद्र सिंह का कहना है जांच चल रही है जांच के आधार पर ही कार्यबाही होगी।
नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट