पितृपक्ष मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने।
गया।पितृपक्ष मेला महासंगम के अवसर पर तीर्थयात्रियों के लिए की गयी व्यवस्था का निरीक्षण जिलाधिकारी ने वरीय पदाधिकारियों के साथ किया।
उन्होंने विष्णुपद मंदिर, देवघाट, श्मशान घाट के संपूर्ण क्षेत्र का भ्रमण कर शौचालय, प्याऊ के का साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के आई कार्ड की जांच की गई। देवघाट अवस्थित नियंत्रण कक्ष में बैठकर पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रचार का भी जायजा लिया। उप निदेशक जन संपर्क को नियंत्रण कक्ष के लिए निरंतर प्रचार हेतु एक ऑडियो कैसेट बनवाकर अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि तीर्थयात्रियों को वांछित सुविधाएं मिलती रहे।
देवघाट पर दिव्यांगों के लिए आने के रास्ते में लगाए गए फुटपाथ दुकान को दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बुलाकर वहां से हटवाया। विष्णुपद मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे शिविर का निरीक्षण किया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से पूछताछ की एवं पी.ए. सिस्टम की जांच की।
सीता कुंड का निरीक्षण के क्रम में फल्गु नदी में उतरने के लिए निर्मित सीढ़ीयों के बीच में एक रेलिंग लगवाने का निर्देश भवन निर्माण विभाग को दिया गया। सीताकुंड अवस्थित स्वास्थ्य शिविर के निरीक्षण के दौरान कोडरमा के राय निरंजन पांडे, जिनके घुटने में चोट लग गई थी, स्वास्थ्य शिविर के बाहर खड़े पाए गए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य शिविर के चिकित्सकों को कुर्सी पर बैठा कर उनका इलाज करने का निर्देश दिया। चिकित्सक ने बताया कि दर्द निरोधक दवा राय निरंजन पांडे को दिया गया है। जिलाधिकारी ने चिकित्सक को तीर्थयात्रियों के साथ मानवता से पेश आने का निर्देश दिया। सीता कुंड में एक तीर्थयात्री से प्रदत्त सुविधा एवं की गयी व्यवस्था के संबंध में पूछा गया। तीर्थयात्री ने कहा कि पिंडदानियो के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गयी है। उन लोगों का मन प्रसन्न है। सीताकुंड अवस्थित पुलिस शिविर में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की जांच की गयी तथा पी.ए. सिस्टम की जांच की गयी।निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सुभाष नारायण, नगर निगम के सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।