आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के परिवार ने जारी किया वीडियो, सरकार से की ये मांग
दिल्ली हिंसा में मारे गए आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के परिवार ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में परिवार ने सरकार से बेटे को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।
वीडियो में माता पिता और भाई हाथ जोड़कर अंकित को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। अंकित के भाई अंकुर शर्मा का कहना है कि दिल्ली सरकार का रवैया हमारे प्रति ठीक नहीं। अंकित का परिवार फिलहाल गांव में है। जानकारी के लिए बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो के कांस्टेबल अंकित शर्मा के शव चांद बाग के नाले में फेंक दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकित के शव पर चाकुओं से हमला किया गया था और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया।