आयुष्मान योजना का लाभ न मिलने के करण मृतक मतलूब हुसैन के परिजनों ने की समाजसेवियों से की मुलाक़ात
आज सिविल लाइन कार्यालय पर मृतक मतलूब हुसैन की बेटी नाज़िया खान व इमालदा परवीन ने समाजसेवी पम्मी खान वारसी व गुलफान अंसारी से मुलाक़ात कर मदद व साथ देने की मांग की।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि मतलूब हुसैन की बेटी नाज़िया खान ने आज मुलाक़ात की और पूरे मामले से अवगत करवाया पूरा शहर उनके साथ हैं आगे आयुष्मान योजना कार्ड धारक को कोई भी अस्पताल इलाज नहीं देता हैं तो उसके विरोध में आवाज़ उठाई जाएगी, प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष्मान कार्ड के ज़रिए गरीबो को मुफ़्त इलाज देने की ऊमीद जगी थी पर निजी अस्पतालो का रवैया गरीबो के प्रति उदासीन हैं जो मोदी जी की उम्मीदों पर पानी फेर रहा हैं, यदि अस्पतालो को आयुष्मान कार्ड से इलाज नही करना हैं तो बाहर लिखकर लगा दे,ताकि मरीजो को कोई ऊमीद ही न हो।साथ ही हर निजी अस्पताल के बाहर सीएमओ साहब का नम्बर लिखा होना चाहिये ताकि किसी मरीज के साथ उत्पीड़न होता हैं तो वो फोन पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सके।
युवा बरेली सेवा क्लब के अध्यक्ष गुलफान अंसारी ने कहा कि गरीबो के साथ हुए अन्याय को बर्दाश्त नही किया जाएगा,मतलूब हुसैन की बिना इलाज के मौत हुई जिस से पूरा समाज शर्मसार हुआ हैं पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी जो लोग भी इस लापरवाही के ज़िम्मेदार हैं उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
मृतक मतलूब हुसैन की बेटी नाज़िया खान ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से हमे ऊमीद थी के हमारे डैडी का इलाज हो जायेगे पर अस्पतालो कि बेरुखी की वजह से हमारे डैडी की जान चली गई,समाजसेवी इमालदा परवीन जी भी हमारे साथ साथ रात भर अस्पतालो में भाग दौड़ करती रही हैं समाजसेवी इमालदा परवीन ने कहा कि आगे किसी गरीब परिवार के साथ ऐसा न हो इसके लिये शासन प्रशासन को अस्पतालो के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही कर चाहिये ताकि जो मतलूब हुसैन जी के साथ हुआ वो किसी और के साथ न हो आज हमने कल यूपी सरकार के प्रभारी मंत्री श्रीकांत जी को सर्किट हाउस जाकर लिखित शिकायत की थी उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया था पीड़ित परिवार की मदद करने को कहा था और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनित शुक्ला जी को लिखित शिकायत दी जा चुकी हैं उन्होंने अस्पतालो के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा हैं और उन्होंने जाँच की शुरुआत भी कर दी हैं।