मंडलायुक्त ने दिए निर्देश, कहा 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर दिया जाए कटी हुई सड़कों की मरम्मत या निर्माण का कार्य
बरेली (हर्ष सहानी) : मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने निर्देश दिए कि मंडल के समस्त जनपदों में जहां कही सड़कों पर किसी कारणवश कटाई आदि का कार्य किया गया है, उसकी मरम्मत या निर्माण आदि का कार्य प्रत्येक दशा में 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने ने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और इसकी प्रगति आख्या से उन्हें तत्काल अवगत कराया जाए।
मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभगार में नगरीय क्षेत्रों में सीवर एवं पेयजल कार्यों हेतु काटी गई सड़कों की पुनर्स्थापना कराए जाने के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, अपर जिलाधिकारी(नगर) महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) पीलीभीत अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शाहजहाँपुर रामसेवक द्विवेदी, महाप्रबन्धक (जल) आरके यादव के आलवा अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में सीवर एवं पेयजल कार्यों हेतु काटी गयी सड़कों की पुनर्स्थापना कराये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जनपद बरेली में नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज योजना के अन्तर्गत 10691 मीटर सड़कें काटी गईं, जिसके सापेक्ष 7991 मीटर सड़कें पुनर्स्थापित की जा चुकी हैं तथा 2700 मीटर सड़कें पुनर्स्थापित किये जाने हेतु अवशेष हैं।
नगर आयुक्त श्री अभिषेक आनंद ने बताया कि तीन सड़कों को पुनर्स्थापित किया जाना अवशेष है, जिसमें से 350 मीटर सड़क जंक्शन कचहरी रोड से जंक्शन चौकी तक, 1500 मीटर सड़क जसौली फाटक से स्टेट बैंक कालोनी तक तथा 850 मीटर सड़क चौपुला चौराहा से जसौली फाटक तक की सड़कों को पुनर्स्थापित किया जाना है। बैठक में बताया गया कि बारिश के कारण कार्य बाधित हो रहा है, जिसे शीध्र पूर्ण करा लिया जायेगा।
जनपद पीलीभीत में पेयजल योजना के अन्तर्गत 53269.33 मीटर सड़कें काटी गयी, जिसके सापेक्ष 52615.26 मीटर सड़कें पुनर्स्थापित की जा चुकी हैं तथा 654.07 मीटर सड़कें पुनर्स्थापित किये जाने हेतु अवशेष हैं।
पेयजल योजना (जोन 2, 4 एवं 5) के अन्तर्गत 112 मीटर सड़क पुनर्स्थापित की जानी है, जिसमें से 80 मीटर सीसी सड़क तथा 32 मीटर इन्टर लॉकिंग सड़क अवशेष है। पेयजल योजना (जोन 1, 3 एवं 6) के अन्तर्गत 542.70 मीटर सड़क पुनर्स्थापित की जानी है, जिसमें से 150 मीटर बिटुमिन सड़क तथा 391 मीटर इन्टर लॉकिंग सड़क अवशेष है। बताया गया कि बिटुमिन सड़क का कार्य बारिश के बाद तथा इण्टर लॉकिंग सड़क का कार्य तीन दिन में पूर्ण करा लिया जायेगा।
जनपद शाहजहाँपुर में नगर निगम क्षेत्र में पेयजल योजना के अन्तर्गत 107.93 किमी0 सड़कें काटी गयी, जिसके सापेक्ष 93.99 किमी सड़कें पुनर्स्थापित की जा चुकी हैं तथा 13.94 किमी सड़कें पुनर्स्थापित किये जाने हेतु अवशेष हैं।
अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि पेयजल योजना के अन्तर्गत 13.94 किमी सड़क पुनर्स्थापित की जानी है, जिसमें से 4 किमी बिटुमिन सड़क, 06 किमी सीसी सड़क तथा 4 किमी इन्टर लॉकिंग सड़क अवशेष है। अवगत कराया गया कि जनपद में सीवर लाइन का प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसके कारण अभी कटिंग चलती रहेगी। अवगत कराया गया कि जब तक पूरा बेस सही नहीं होगा तब तक मिट्टी का कसाव सही नहीं होगा। यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में गलियां तंग होने के कारण कार्य किये जाने में कठिनाई हो रही है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि 15 अक्टूबर 2021 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाये। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), शाहजहाँपुर ने अवगत कराया कि उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान बेस सही नहीं पाये जाने पर उसकी क्रॉस चैकिंग कर नये सिरे से बेस सैट कराया गया।