प्रजापिता बृह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय का दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह संपन्न
बरेली। प्रजापिता बृह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का एक दिव्य आलौकिक समर्पण समारोह का आयोजन संजय कम्युनिटी हाल में सम्पन्न हुआ
जिसमें चार बाल बृह्मचारी बहनों कुमारी वंदना, कुमारी दीपा, कुमारी लबी, कुमारी ज्ञानी ने अपना शेष जीवन समाज कल्याण और नैतिक मूल्यों के पुनर्स्थापना औऱ परम पिता शिव परमात्मा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
इस अवसर पर दीप प्रजाज्वलित कर केक काट कर अनेक रंगा रंग कार्यकृम प्रस्तुत किये गये।कार्यकृम में नंगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, भूतपुर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, आई टी बी पी कमेंडेन्ट जीजू शाह, पी ए सी कमांडेंट विकास वैध भी उपस्थित रहे।
कार्यकृम में इलाहाबाद से आई परम आदरणीय राज योगिनी बृह्म कुमारी मनोरमा दीदी भ्राता अविनाश रहे।
कार्यकृम की अध्यक्षता चंद्रावती दीदी मंच संचालन पूजा बहन भीमताल द्वारा किया गया छेत्र संचालिका वी के पार्वती बहन रही 50 वर्षों से जुड़े शिव शंकर सक्सेना का अभिनन्दन किया गया।