घायल सिपाहियों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी
~शराब कारोबारी को पकड़ने के दौरान हुई थी हादसा
~उत्पाद अधीक्षक व घायलों से लिए दुर्घटना की जानकारी
~सिविल सर्जन और उपाधीक्षक से लिये घायलों के स्थिति की जानकारी
जमुई:-बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में उस वक़्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब उत्पाद विभाग के छः सिपाही सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी होकर इलाज के लिए आये।जख्मी सिपाहियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लगने लगी।इधर सदर अस्पताल में जख्मी सिपाहियों के दस्तक देते ही सिपाहियों के इलाज के लिए सिविल सर्जन,अधीक्षक व उपाधीक्षक की निगरानी में चिकित्सक मनीषी अनंत द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया।
जिसमें दो सिपाही की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।मालूम हो कि सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर बटिया जंगल के समीप शराब माफिया का पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग डस्टर वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकराई थी।जिस दुर्घटना में छः उत्पाद सिपाही जख्मी हुए थे।
वहीं उत्पाद विभाग के घायल सिपाहियों को देखने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार से लिए।साथ ही जिलाधिकारी ने सभी घायलों का बारी-बारी से हाल जाना।फिर सिविल सर्जन डॉ श्याम मोहन दास और उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद से घायलों के स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि घायलों के इलाज में थोड़ी भी कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए।जो सिपाही की स्थिति दयनीय बनी हुई है या जिसका इलाज यहाँ संभव नहीं है उसे जल्द से जल्द पटना रेफर किया जाए।उसके बाद चिकित्सक मनीषी अनंत ने दो की स्थिति दयनीय होने की वजह से उत्पाद सिपाही रणजीत कुमार और संतोष यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।इधर डीएम धर्मेंद्र कुमार के साथ श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार,सिविल सर्जन डॉ श्याम मोहन दास,अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह,उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद,चिकित्सक डॉ मनीषी अनंत सहित अस्पताल कर्मी मौजूद थे।