ज़िलाधिकरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में 45 वर्ष की आयु से ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराने में उत्कृष्ट कार्य हेतु शामिल लोगो को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
ज़िलाधिकरी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम सरकड़ी, तहसील बाजपुर में 45 वर्ष की आयु से ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराने में उत्कृष्ट कार्य हेतु ग्राम सरकड़ी के ग्राम प्रधान जसविंदर सिंह, आशा कार्यकत्री श्रीमति प्रेमा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमति मिथिलेश एवं सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता पूरन सिंह को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आस-पास के क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
उन्होने कहा कि जनपद में 45 वर्ष की आयु से ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराने में चारों ने आपस में समन्वय बना के संयुक्त रूप से सराहनीय कार्य किया।
ग्राम सरकड़ी, जनपद में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला पहला गांव बना।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए एवं जनपद में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य में अपना सहयोग दें।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !