बीजेपी की वर्तमान विधायक जय देवी को ग्रामीणों ने घेरा। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की MLA पत्नी हैं
बरेली (संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल)- लखनऊ में बीजेपी की वर्तमान विधायक को ग्रामीणों ने घेरा। चुनाव प्रचार के लिए गई थीं जय देवी।
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की MLA पत्नी जयदेवी को मांझी मड़वाना ब्लॉक माल गांव में जनता का दिखा आक्रोश। सुरक्षा कर्मी किसी तरह लेकर उन्हें भागे।