Bihar News:जाली नोट बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के अपराधियों को गया पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सौरभ कुमार,गया बिहार
बिहार के गया जिला की पुलिस को मिली भरी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने आठ अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है.वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गया शहर में कुछ अपराधी वाहन लूट की योजना बना रहे हैं.
इस सूचना के आधार पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. विशेष गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं छापामारी करते हुए तेजू यादव उर्फ मिथलेश कुमार, विशाल यादव उर्फ पंडित, कुंदन कुमार, अमित आनंद राज, बिट्टू कुमार उर्फ शिवम कुमार, खेरारी उर्फ संतोष कुमार, सूरज कुमार, सुरेश रजक को एक लाख रुपये के जाली नोट, एक लैपटॉप, एक पीस प्रिंटर, जाली नोट बनाने वाला मशीन, एक पीस देसी कट्टा, चार पीस गोली, 4 पैकेट इंक, 4 पीस पेंन, एक पीस चोरी का ट्रैक्टर, तीन पीस रॉयल चैलेंज, 17 पीस रॉयल इंपिरियल, 49 पीस किंगफिशर बियर, 21 पेटा पैक, 5 पीस मोबाइल के साथ गिरफ्तारी की गई है.एसएसपी राजीव मिश्रा ने आगे बताया कि पूछताछ के क्रम में लैपटॉप, प्रिंटर, इंक, पेन, शराब एवं एक लाख रुपया का जाली नोट के साथ अपराधी सुरेश रजक को गिरफ्तार किया गया. कुख्यात अपराध जाली नोट बनाने वाला मास्टरमाइंड संदीप कुमार उर्फ संदीप साव भागने में सफल रहा.