अपराधियों ने इंटर के छात्र का किया अपहरण,परिजनों ने चार लोगों पर कराया प्राथमिकी दर्ज
~घटना स्थल से छात्र का बाइक,मोबाइल व चप्पल हुआ बरामद
~बाजार से सब्जी खरीद कर बाइक से वापस घर जा रहा था छात्र
जमुई:-रविवार की रात्रि टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत बोधवन तलाब स्थित बिठलपुर रोड में अज्ञात अपराधियों ने एक 18 वर्षीय छात्र का अपहरण कर लिया।हालांकि गश्ती कर रही पुलिस द्वारा घटना स्थल से छात्र का बाइक,मोबाईल और चप्पल लवारिस अवस्था में फेंका हुआ बरामद किया गया।उसके बाद पुलिस द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दिया गया।तब परिजन के द्वारा टाउन थाना में छात्र के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया।अपहृत छात्र की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के मँझवे गांव निवासी राजू यादव के 18वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है।
——————————————————–
*दीपक अपने मामा के यहाँ रहकर करता था पढ़ाई
बताया जाता है कि दीपक कुछ वर्षों से अपने मामा टाउन थाना के बिठलपुर गांव निवासी शिव मंगल यादव के यहाँ रह रहा था।और इंटर की पढ़ाई करता था।बताया जाता है कि छात्र बाइक से सब्जी लाने बाजार गया था और घर वापस लौटने के दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों छात्र को अगवा कर लिया।इधर टाईगर मोबाईल के द्वारा सड़क पर बिखरे छात्र का बाइक व सारा समान टाउन थाना लाया गया।
———————————————————
*परिजनों ने चार लोगों पर कराई परथमिकी दर्ज
इधर अपहृत छात्र के मामा रणजीत यादव ने आवेदन में नामजद अपने ही पड़ोसी कुंवर रजक व उसके तीन पुत्र चंदन कुंदन और बंटी कुमार सहित चार लोगों पर अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है।इससे पूर्व 17 नवम्बर को कुंवर रजक ने एससीएसटी थाना में इनलोगों के खिलाफ जान से मारने,गाली-गलौज करने व जाती सूचक शब्द कह कर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया था।
———————————————————-
*दोनो के बीच चल रहा था ज़मीनी विवाद
बताया जाता है कि कुंवर सिंह और रणजीत,संजय व शिव मंगल यादव के बीच जमीन को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था।इस विवाद को लेकर कुंवर ने बीते 17 नवम्बर को चार लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।छात्र के मामा संजय यादव ने बताया कि ज़मीन विवाद को लेकर कुंवर रजक ने देख लेने की धमकी दी थी।और इस घटना में कुँवर रजक सहित उसके तीन पुत्र भी शामिल हैं।
——————————————————–
*कहते हैं एसडीपीओ
घटना के सम्बंध में एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि एक छात्र के अपहरण करने का मामला परिजनों द्वारा थाना में आवेदन दे कर बताया गया है।आवेदन में चार लोगों पर नामज़द अपहरण करने का आरोप लगाया गया है।बहरहाल पुलिस अपहरण के हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है।फिलहाल छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया है।पुलिस जांच में जुटी हुई है।जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।