सृजन वैलफेयर सोसायटी ने इज्जत नगर स्थित स्लम बस्ती में मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक।
बरेली। सृजन वैलफेयर सोसायटी ने शनिवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत इज्जत नगर स्थित स्लम बस्ती की महिलाओं और बच्चियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी।
साथ ही महिला हैल्प लाइन नंबरों से भी अवगत कराया। सृजन वैलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि हम लगातार मिशन शक्ति पर काम कर रहे हैं और जगह जगह जाकर मुख्यतया स्लम बस्तियों में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को मुख्य रूप से जागरूक करने में हमारी पूरी टीम जोर-शोर
से लगी हुई है। आज के जागरुकता कार्यक्रम में अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना, सचिव रीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौम्या स्वामी, मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना, संगीता सक्सेना, चित्रा जौहरी मीरा अग्रवाल रूचि सिंह पूनम सिंह आदि सोसायटी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !