जाति व्यवस्था से देश होता है कमजोर: राज्यपाल

aa

दिनारा: रोहतास। जब जब देश में जाति व्यवस्था कमजोर हुई है, देश आगे बढ़ा है। और जब भी जाति व्यवस्था मजबूत हुई है, तो देश कमजोर हुआ है। शुक्रवार को स्थानीय बलदेव हाई स्कूल के मैदान में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल सतपाल मलिक ने यह बातें कही।

उन्होने कहा कि आज हम उस महापुरूष के लिए इकट्ठा हुए हैं, जिन्होंने पूरे देश की व्यवस्था को बदल दिया। संवैधानिक शक्ति प्राप्त आज हमारे देश की व्यवस्था इतनी मजबूत हो चुकी है कि बाबा साहेब की एक उंगुली को भी नहीं छेड़ा जा सकता। आरक्षण को छेड़ना तो बहुत बड़ी बात होगी। जब हमारा मकसद नेक है, तो हमें कोई नहीं डिगा सकता। उन्होने कहा कि मैं कोई राजनैतिक बात नहीं कह रहा हूं, लेकिन आपको इतना आश्वस्त करता हूं कि आज केंद्र में बैठी सरकार दलित गरीबों के हित की सोच रखती है, और उनके हित का कार्य करती है। बाबा साहेब के संविधान को हम ही नही पूरी दुनिया लोहा मानती है। इसी संविधान की देन है कि कोई बड़ा या छोटा नहीं है। बड़े से बड़े रसूखवाले भी सजा पाते और जेल जाते हैं। बापू के बाद देश की कोई सबसे बड़ी संपत्ति है, तो वह बाबा साहेब हैं। दिनारा छोटा जगह अवश्य है, लेकिन पूरे राज्य में चर्चित है। यहां के लोगों के स्नेह व प्रेम से मैं अभिभूत हूं। यहां के लोग दुबारा बुलाएंगे, तो मै अवश्य आऊंगा।

na

समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि मैं दिनारा की धरती पर महामहिम का स्वागत करता हूं तथा कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र सिंह को धन्यवाद देता हूं कि पहली बार गांव ओर देहात में बाबा साहब का इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ है, जिसमें महामहिम राज्यपाल महोदय भी शामिल हुए हैं। आगे उन्होने कहा कि आजादी के बाद सता में बैठे लोग बाबा साहब को भूल गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने जो सम्मान दिया है इससे पूर्व कभी नहीं मिला। हमारी सरकार ने पहली बार बाबा साहब से जुडे महत्वपूर्ण स्थलों

को महत्व दिया है। उनकी जन्मभूमि को, इंग्लैंड में रहकर जहां उन्होंने शिक्षा प्राप्त की थी, उस स्थली को, दिल्ली में उनके राजकीय आवास को, नागपुर में दीक्षा भूमि को और मुंबई में उनके अंतिम संस्कार स्थल को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। वहीं सासाराम सांसद छेदी पासवान ने कहा कि हमारे दुखों को कोई दूसरा दूर नहीं कर सकता, जबतक हमारे हाथों में राजनीतिक शक्ति नही आएगी, हम आगे नहीं बढ़ सकते। बाबा साहेब के इसी संदेश से प्रभावित होकर मै भी राजनीति में आया हूं।

अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम के संयोजक व भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आजादी के बाद पहली बार दिनारा के इतिहास में महामहिम राज्यपाल इस धरती पर पधारे हैं। इसके लिए मैं दिनारा की जनता की ओर से अभिनंदन करते हुए धन्यवाद देता हूं। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य राजय मंत्री अश्विनी चैबे, सांसद छेदी पासवान, संगठन मंत्री नागेंद्र जी एवं राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक सिह का भी स्वागत किया। उन्होने बाबा साहेब का पुजारी बताते हुए आजीवन दलितों की लड़ाई लड़ने की बात कही। इससे पूर्व राज्यपाल के आगमन पर कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। जिसके बाद महामहिम व अन्य गणमान्य लोगो ने दीप प्रज्जवलित कर बाबा साहब के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वही द डीपीएस स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा छोटू बिहारी ने बाबा साहब पर भोजपुरी गीत प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी।

संचालन राजेंद्र पासवान एवं रविरंजन तथा धन्यवाद ज्ञापन सैसड़ मुखिया राजेश राम ने किया। मौके पर संगठन मंत्री नागेन्द्र जी, विधायक विजय राम, भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय, रंजन तिवारी, परशुराम चतुर्वेदी, उपेन्द्र ओझा, मंडल अध्यक्ष विंध्याचल केशरी, विजय क्रांति, प्रवीण तिवारी, रौशन जी, मिथिलेश चौधरी, शंकर कुशवाहा, अखिलेश कुमार, विकेश कुमार, जनार्दन सिह, प्रदीप पांडेय, सोनू सिह, भुअर सिह, बब्लू सिह, नन्हे पांडेय, डॉ. शरद चंद संतोष, डॉ. सत्यप्रकाश, प्रो. सरोज कुमार गुप्ता, हरेंद्र चंद्रवंशी, अशोक कुमार, प्रभाकर तिवारी, मदन पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: