ल.ना.मि.वि.दरभंगा द्वारा आयोजित छात्र संघ चुनाव 2018-19 का मतगणना संपन्न हुआ।
समस्तीपुर/ताजपुर:- ल.ना.मि.वि.दरभंगा द्वारा आयोजित छात्र संघ चुनाव 2018-19 का मतगणना प्रधानाचार्य सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार मंडल के देख रेख मे किया गया। जिसमे अध्यक्ष पद पर फहद खान निर्वाचित हुए जिन्हें 299 मत प्राप्त हुए उनके प्रतिद्वंद्वी गौरव कुमार को 286 मत प्राप्त हुआ।
सचिव के पद पर पुजा कुमारी निर्वाचित हुइ, जिन्हें 291 मत प्राप्त हुआ। वही उनके प्रतिद्वंद्वी मो.इम्तियाज को 289 मत प्राप्त हुए। संयुक्त सचिव पद के लिए प्रभात प्रकाश निर्वाचित हुए जिन्हें 330 मत मिले वही उनके प्रतिद्वंद्वी तेजु कुमार को 251 मत प्राप्त हुआ। कोषाध्यक्ष पद पर मोदस्सीर अदनान को 299 मत प्राप्त हुए वही उनके प्रतिद्वंद्वी श्रवण कुमार को 274 मत प्राप्त हुए। परिषद सदस्य के चार पद के लिए मनीष कुमार को 247 ,मो.कमरे आलम को 232, मो.सनफराज को 227,रत्नेश कुमार को 223 मत प्राप्त हुए, इनके प्रतिद्वंद्वी गोले लाल यादव को 220,रौशन कुमार को 165 एवं ठाकुर यसराज भारती को 165 मत प्राप्त हुए। इस कार्य मे महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.एफ.बी अजीमी, डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.पी.आर कर्ण, डॉ जे.पी वैश्यंत्री ,प्रो एन.के. जायसवाल, प्रो.ए.के.रंजन, प्रो आर.एस.दास, शिक्षकेत्तर कर्मचारी वाइ.एस यादव, जे.एन.सिह,दण्डाधिकारी सुमित कुमार चौधरी, ए.एस.आइ.वि.के.यादव, विश्वविद्यालय पदाधिकारी सुनील कुमार शर्मा, अजीत कुमार ,सौरभ कुमार ,धर्मेंद्र प्रसाद, उपेंद्र साह,रंधीर कुमार एवं कुमार शेखर के अलावे सभी कर्मचारी एवं प्रत्याशी के समर्थक उपस्थित थे ।