आगामी चुनाव में एनडीए को उखाड़ फेकेगी कांग्रेस पार्टी।
समस्तीपुर:- बिहार के चंपारण स्थित मोतिहारी से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन का शुरुआत किये थे और कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का नीव देने का भी काम किया इसलिए बिहार में चुनावी शुरुआत भी कांग्रेस मोतिहारी से करेगी।
उक्त बाते कांग्रेस के केन्द्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी राजेश लिलोटिया ने कैलाश होटल में प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे। उन्होने बताया कि बिहार में एनडीए की सरकार में बलात्कार, हत्या और महिला के साथ छेड़खानी की मामला बढ़ी हुई है इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने महिला की सुरक्षा के लिए मिर्ची स्प्रे फ्री में बांटने का काम करेगी यह स्प्रे किसी के आंख पर स्प्रे कर देने से वो बेहोश हो जायेगा लेकिन डर इस बात का भी है अगर इसे गलत उपयोग में लाया तो क्या होगा लेकिन इससे महिला अपनी रक्षा स्वंय कर सकेगी यह अलग बात है। उन्होने बताया कि मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में जिस प्रकार की बलात्कार जैसी घटना का अंजाम दिया गया है उस पर सोनिया गांधी, राजीव गांधी सहित पूरा देश घटना का निंदा किया है। आज एनडीए की सरकार हिन्दु- मुश्लिम, मंदिर मस्जिद की सिर्फ बात कर देश को तोड़ने का काम कर रही है लेकिन वही कांग्रेस पार्टी हिन्दु, मुश्लिम, सिख ईसाइ सब को साथ सब का बिकास के सिद्धांत पर चलना जानती है। इसलिए आगामी चुनाव में एनडीए को उखाड़ फेकने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी।इस मौके पर विधायक डा० अशोक कुमार, डा० तरुण कुमार, जिलाध्यक्ष अबु तमीम, चद्रवली ठाकुर, रामकलेवर सिंह, शीला सिंह,रंजू कुमारी, अनीता राम, युवा जिलाध्यक्ष एकलाकूर रहमान, अरुण चौधरी, राहुल कुमार आदि शामिल थे।