अयोध्या बाबा बाजार चौकी इंचार्ज का सराहनीय प्रयास, तीन उलझे विवादों को सुलझाया,
बाबा बाजार चौकी इंचार्ज का सराहनीय प्रयास, तीन उलझे विवादों को सुलझाया,
अयोध्या:मवई, बाबा बाजार चौकी पुलिस ने इस समय पुराने विवादों को आपसी सहमति से निपटाने के अभियान चला रखा है। दो पुराने मामले को निपटाने के बाद आज भी कई सालों से ग्राम भवानीपुर में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर चल रहे विवाद को आज दोनों पक्षों में समझौता करा कर विवाद को खत्म कर दिया।चौकी इंचार्ज द्रिवेश त्रिवेदी ने बताया कि ग्राम भवानीपुर में सुंदर लाल आदि तथा संजयकुमार आदि के बीच कई वर्षों से रास्ते की निकासी को लेकर आये दिन विवाद होता रहता था।आज चौकी इंचार्ज ,हल्का सिपाही अलखराम वर्मा तथा ग्राम प्रधान तथा सम्भ्रांत नागरिकों के बीच दोनों पक्षो के बीच समझौता करा कर पुराने रास्ते के विवाद को जड़ से समाप्त कर दिया।अब ग्राम प्रधान तीन मीटर चौड़े रास्ते की पटाई करायेंगे। इसी प्रकार पूरे सिवा मजरे उमापुर में लगभग तीन वर्ष पुराना नाली विवाद सुलझा दिया गया।