नागरिकता संशोधन अधिनियम समर्थन जन-संपर्क बृज बहादुर बरेली के दौरान किया।
नागरिकता संशोधन अधिनियम समर्थन जन-संपर्क बृज बहादुर बरेली के दौरान किया।
आज भारतीय जनता पार्टी महानगर की टीम का मंडल की टीम ए ए टीबरी नाथ मंडल में कुतुब खाना से लेकर किला तक बृज बहादुर पूर्व में संगठन मंत्री रहे महानगर की टीम मंडल की टीम के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम के संबंध में लोगों का समर्थन लिया जिसमें महानगर अध्यक्ष कुल मोहर अरोड़ महानगर महामंत्री विष्णु अग्रवाल पतेश पांडे महानगर की टीम मंडल के समस्त पद अधिकारी मंडल अध्यक्ष मनोज कपूर मंडल उपाध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव अन्य भाजपा के कार्यकर्ता बंधु जनसंपर्क में मौजूद रहे लोगों ने जोर-शोर से सीए का समर्थन किया ब्रिज बहादुर ने बताया के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम भारत वासियों के लिए नहीं है
जिन्हें रिफ्यूजी कहा जाता है यह जिनके पास नागरिकता नहीं है उन को नागरिकता देने का काम भारत सरकार कर रही है यह किसी के विरोध के या किसी को भारत से निकालने की कोई भी नागरिकता संशोधन अधिनियम में नहीं है ऐसा कहते हुए जिन लोगों ने सी ए ए का समर्थन किया उन सभी का धन्यवाद दिया एक गेस्ट हाउस में सभी मौजूद रहकर बृज बहादुर जी ने उनको बहुत-बहुत धन है
विशाल श्रीवास्तव