मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संचारी रोगों से बचाव के लिए बनी कार्ययोजना को लेकर जानकारी दी
लखनऊ – मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र अग्रवाल ने संचारी रोगों से बचाव के लिए बनी कार्ययोजना को लेकर जानकारी दी..
एक मार्च से शरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान.. इस अभियान का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा..
इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्यारह विभाग होंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग नगर विकास विभाग पंचायती राज विभाग पशुपालन विभाग सहित अन्य सहयोगी विभाग अपने अपने स्टाल लगाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगे…
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस दिन आरोग्य स्वास्थ्य मेला भी लगेगा, जिसमें मेदांता, टीसीआई सेंटर, अजंता, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी,अवंतीबाई महिला चिकित्सालय व बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगें
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में आशा कार्यकर्ता दस्तक अभियान के लिए कार्य करेंगे जिसके तहत वह लोगों के घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगे और साफ-सफाई कचरे के निस्तारण जलभराव को रोकने के लिए जागरूकता शरू करेंगें
राघवेंद्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ