सी बी आई ने कथित रिश्वत के मामलें में एक मूल्यांकक (Appraiser) तथा तीन अन्य को गिरफ्तार किया एवं तलाशी के दौरान एक करोड़ रु. (लगभग) बरामद किए
सी बी आई ने कथित रिश्वत के मामलें में एक मूल्यांकक (Appraiser) तथा तीन अन्य को गिरफ्तार किया एवं तलाशी के दौरान एक करोड़ रु. (लगभग) बरामद किए
प्रेस विज्ञप्ति
नई दिल्ली, 18.08.2020
सी बी आई ने 7 लाख रु. की कथित रिश्वत के मामले में सीमा शुल्क विभाग के एक मूल्यांकक तथा कस्टम हाउस एजेंट, मध्यस्थ व्यक्ति, निजी व्यक्ति सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया।
एक आरोपी एवं अन्यों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ। ऐसा आरोप था कि तत्कालीन मूल्यांकक, आई सी डी, तुगलकाबाद, दिल्ली (वर्तमान में सीमा शुल्क विभाग के मुख्य आयुक्त, चेन्नई के कार्यालय में जुलाई, 2020 से पदस्थ) अपने कार्यकाल के दौरान आयातित सामानों की मंजूरी देने के बदले में लम्बित अनुचित लाभ के भुगतान के लिए नियमित रुप से निजी व्यक्तियों तथा कुछ कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। ऐसा भी आरोप था कि बहुत से व्यक्ति उक्त मूल्यांकक के साथ अपने लम्बित मामलों को आगे बढ़ाने के लिए मध्यस्थ व्यक्ति (middleman) से सिफारिस कर रहे थे। ऐसा आगे आरोप था कि मूल्यांकक ने मध्यस्थ व्यक्ति से कहा कि उनकी तरफ से अनुचित लाभ (अवैध रिश्वत) के भुगतान का संग्रह एक व्यक्ति (Person) करेगा। मध्यस्थ व्यक्ति ने उक्त निजी व्यक्ति (Said private person) को अनुचित लाभ (अवैध रिश्वत) के अंश के तौर पर 7 लाख रु. का भुगतान कथित रुप से कर दिया। सी बी आई ने मध्यस्थ व्यक्ति, उक्त निजी व्यक्ति, कस्टम हाउस एजेंट को पकड़ा और 7 लाख रु. बरामद किए।
चेन्नई स्थित मूल्यांकक के कार्यालय, आई सी डी, तुगलकाबाद स्थित उनके पूर्व के कार्यालय तथा दिल्ली, नोएडा, चेन्नई स्थित आरोपी के आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज एवं एक करोड़ रु. लगभग का नकद बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों को सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। जॉच जारी है।