बारातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत

brat12

शेखपुरा। बरातियों से भरी बस के सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाने से एक किशोर की मौत हो गई तथा कई बाराती जख्मी हो गए। यह दुर्घटना रविवार की देर रात जिला के बरबीघा थाना के कोयरीबीघा गांव के पास एनएच 82 पर हुई। बारात पटना जिला के सहरी से बिहारशरीफ जा रही थी। जख्मी बारातियों को बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया है। इधर दुर्घटना में मरे किशोर की लाश को शेखपुरा सदर में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक किशोर दुल्हे का भांजा था। मृतक किशोर गुड्डू कुमार मिसियां गांव का निवासी बताया गया है। इस बाबत बस में सवार बारातियों ने बताया कि रविवार की देर रात बाराती लेकर यह बस सहरी से बिहारशरीफ जा रही थी। इसी में बरबीघा शहर में घुसने के पहले कोयरीबीघा गांव के पास यह बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बस के पलटते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। इसमें कई लोग जख्मी हो गए। बताया गया कि इसी में दुल्हे के भांजे गुड्डू की मौके घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को वहीं से बिहारशरीफ ले जाया गया। घायलों में नवीन कुमार,अविनाश कुमार,हेमंत कुमार की स्थिति गंभीर बताई गई है। बारातियों ने बताया कि बस के अनियंत्रित होते ही ड्राईवर बस से कूदकर भाग गया। लोगों ने कहा बस ड्राईवर ने पिटाई का लिया बदला इस दुर्घटना को बारातियों ने बस ड्राईवर की करतूत बताया है। इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे कई बरातियों ने सदर अस्पताल में बताया कि बस के ड्राइवर ने बदला लेने के लिए जानबूझ कर बस को दुर्घटना कराया। बारातियों ने बताया कि रविवार को समय को लेकर गांव सहरी में बरातियों तथा बस के ड्राइवर के बीच विवाद हुआ था। जिसमें बस के ड्राइवर के साथ कुछ लोगों ने हल्की मारपीट की थी। इसी का बदला लेने के लिए ड्राइवर ने चलती बस से खुद कूद कर बस को दुर्घटनाग्रस्त करा दिया। बताया गया कि बस को गांव पर शाम छ: बजे बुलाया गया था,मगर बस देर शाम आई। इसी को लेकर हुए विवाद में कुछ लोग ड्राइवर के साथ मारपीट की थी।

सोनू मिश्रा ,शेखपुरा (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: