दबंगों ने उधार के पैसे मांगने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी
आंवला। नगर आंवला के ही मोहल्ला बजरिया निवासी गुड़िया ने कोतवाली आंवला में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि 3 महीने पहले निजाम पुत्र बशीर ग्राम बिचौरिया जनपद बरेली जिसका मेरे परिवार में काफी उठना बैठना था ने अपने पिता की बहुत हालत खराब होने का हवाला दिया और मुझसे ₹80000 जो मैंने अपने लड़के दिलबहार द्वारा चैन गिरवी रख कर दिए ।
मुझे जब पैसों की आवश्यकता हुई तो मैंने अपने पैसे का तगादा नाजिम से किया जिससे बौखला कर दबंग नाजिम ने रात मेरे घर अपने साथियों के साथ दरवाजे पर आ कर गाली गलौज की । जब मैंने दरवाजा खोला तो नाजिम अपने दबंग साथियों के साथ घर में घुस आया और मेरे पति पर नाजायज पिस्टल तान कर बोला के अब पैसों का नाम लिया तो तेरे पूरे परिवार को तबाह कर दूंगा । मैं दो बार जेल जा चुका हूं मुझसे बड़े बड़े सेठ घबराते हैं । जब मैं ने शोर मचाया तब मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और वह अपनी अपाचे मोटरसाइकिल छोड़कर भाग खड़े हुए । पीड़ित गुड़िया ने निजाम से परिवार को खतरे की बात कही है और आरोपी पर कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए पैसे वापस दिलाने की बात कही है ।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !