पर्दे पर धूम मचाने वाली बोल्ड गर्ल आखिरी वक्त में अकेली पड़ गईं थी

 

par@

परवीन ने कभी शादी नहीं की लेकिन उनका कई विवाहित पुरुषो से संबंध रहे जैसे निर्देशक महेश भट्ट, अभिनेता कबीर बेदी और डैनी डेनजोगपा। उनके और अमिताभ बच्चन के बीच भी चक्कर चलने की अफवाहें थी। उन्होंने बाद मे अमिताभ पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने उन्हे मारने की कोशिश की है, हालाकि इसके कुछ साल बाद पता चला कि यह उनका वहम था।

parveen-61112

70 और 80 के दशक में सबसे सेक्सी और हसीन अदाकाराओं में शुमार की जाने वाली अभिनेत्री परवीन बॉबी का आज जन्मदिन है. परवीन बॉबी का फिल्मी सफर तो बहुत ही खूबसूरत रहा, उनका नाम कई बड़ी हस्तियों के साथ जुड़ा और अफेयर के चर्चे भी खूब रहे लेकिन आखिरी वक्त में वो अकेली ही रह गईं. भले ही परवीन आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी सुपरहिट फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में वो आज भी ज़िंदा हैं. आज उनके बर्थडे पर आपको बताते हैं कुछ ऐसी बातें जिसकी वजह से हमेंशा ये अभिनेत्री चर्चा में रहीं.मॉडलिंग के दिनों में परवीन बॉबी अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रही थीं। इसी दौरान उनपर प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक बीआर इशारा की नजर पड़ी। जब बीआर इशारा ने उन्‍हें देखा, उस वक्त उन्होंने मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी।

parvin12

उस समय उनके हाथ में सिगरेट भी था। इशारा उनके इस लुक से इतने ज्‍यादा प्रभावित हो गये कि उन्‍होंने अपनी फिल्म में उनको तुरंत ही साइन कर लिया।1972 में परवीन के मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई। यह भी दिलचस्प संयोग है कि परवीन बाबी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के अपोजिट 1973 की फिल्म ‘चरित्र’ से की थी।

परवीन बॉबी के दरवाजे पर तीन दिन के दूध व अखबार पड़े देख उनकी आवासीय सोसायटी के सचिव ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा 22 जनवरी 2005 को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में उनके मृत पाने की सूचना पूरे भारत को मिली थी।

परवीन ने जीवन के अंतिम काल में ईसाई धर्म अपना लिया था, यह बात उन्होंने एक साक्षात्कार में कही थी. उन्होंने यह इच्छा भी व्यक्त की थी कि उन्हें ईसाई धर्मानुसार दफनाया जाय. लेकिन उनकी मृत्य के बाद उनके मुस्लिम रिश्तेदारों ने उनके शव को अपने कब्जे में ले लिया और उनकी माता की कब्र के पास ही उन्हें मुस्लिम रीती-रिवाज से शांताक्रुज में दफनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: