Bareilly-नगर पंचायत धौरा टांडा के सफाई कर्मी का शव पेड़ से लटका मिला
धौरा टांडा/ भोजीपुरा( बरेली )__थाना भोजीपुरा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा धौरा टांडा में वार्ड नंबर एक निवासी व नगर पंचायत के संविदा सफाईकर्मी प्रेमराज उर्फ वेनशन (34)पुत्र विजेंद्र उर्फ मल्लू का शव कस्बे के समीप शाही रोड पर पंडित सूरज पाल शर्मा के आम के बाग में एक पेड़ से लटका मिला
सुबह जब लोग खेतों की ओर गए तब उन्होंने देखा जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची कुछ ही देर में थाना अध्यक्ष भोजीपुरा अजय कुमार चाहर व सीओ नवाबगंज दिलीप कुमार भी पहुंच गए शव को पेड़ से उतारा गया जिस का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया गया घटना की खबर कस्बे में पहुंचते ही लोग वहां पहुंच गये परिजनों से जानकारी करने पर पता चला कि मृतक बहुत ही सरल स्वभाव, मृदुभाषी था इसके दो पुत्रियां और एक पुत्र है यह वार्ड नंबर 1 के सभासद भाजपा नेता रामराज का चचेरा भाई था घटनास्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति इफ्तिखार अहमद पहुंचे उन्होंने शोक जताया
बरेली से अर्शी खान की खास रिपोर्ट