Bihar News: ‘एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा’ के गीतों पर झूमते रहे दर्शक ।
राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
शेखपुरा: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के श्री अवध बिहारी बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार की रात भव्य भक्ति जागरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे पूरी रात महिला – पुरुष श्रद्धालुओं ने भक्ति गीत संगीत की सुरलहरी में झूमते रहे। इस मौके पर शहर के ख्याति प्राप्त संगीतकार अमरकांत, महुआ टीवी चैनल एवं शेखपुरा जिला के आइकॉन (ब्रांड अंबेसडर) मशहूर गायिका रागिनी कांत, गायक पंकज भारती , प्रदीप भारती, ठाकुर योगेंद्र सिंह अलबेला,तबला बादक अजय कुमार, नाल वादक बीरेंद्र कुमार सिंह, म्यूजिशियन अनीश कुमार ने अपने धुनो के बीच उपस्थित श्रोता एवं श्रद्धालुओं को देर रात तक गीत संगीत की स्वर लहरी आवाज में समा बांधे रखा। मंच का संचालन अंकुश कुमार चौरसिया ने किया। इस अवसर पर महुआ टीवी चैनल के मशहूर गायिका रागिनी कांत ने अपनी स्वर लहरी आवाज में ‘एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा’ , एवं मस्त कलंडर पर आधारित कृष्ण भजन , ‘अरे रे मेरी जान है राधा’ आदि गीतों पर श्रोताओं को देर रात झुमाये रखा। इसी तरह गायक पंकज भारती ने ‘गले से लगाओ ना श्याम’, ‘लल्ला की सुन के मैं आई यशोदा दे दे बधाई ‘ के गीतों पर दर्शकों को खूब झुमाया। जिसमें दूरदराज से आए हजारों दर्शकों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया । कार्यक्रम के समापन के बाद मंदिर परिसर में आरती की गई और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।