कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस द्वारा अभियान चलाकर वांछित/फरार अपराधियों की गिरफ्तारियां की जा रही है
‼ कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस द्वारा अभियान चलाकर वांछित/फरार अपराधियों की गिरफ्तारियां की जा रही है इसी क्रम में थाना बाजारखाला पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार‼
पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध नियंत्रण करने तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे अभियान का बडी ही कुशलता से पश्चिमी जोन की पुलिस का मनोबल बढ़ाते हुए दिशा निर्देशन किया जा रहा है, तथा पश्चिमी जोन की पुलिस द्वारा अपने अधिकारियों के आदेश पर सक्रियता के साथ खरा उतरते हुए लगातार पुरूष्कार घोषित/लम्बे अरसे से वांछित/फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारियां की जा रही है ।
इसी क्रम में अपर पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाना प्रभारी बाजारखाला विजयेन्द्र सिंह, उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह, उ0नि0 संजीव कुमार चौधरी, हे0का0 ज्ञानेन्द्र सिंह को एक बडी सफलता हाथ लगी । क्राइम टीम का थाना प्रभारी बाजार खाला द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए पुलिस टीम के प्रयासों के फलस्वरूप गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1. अजीत कश्यप पुत्र घनश्याम कश्यप नि0 13/14 लक्ष्मण गंज थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ को गिरफ्तार करने में बडी सफलता प्राप्त की । अभियुक्त अजीत कश्यप द्वारा गैंग बनाकर/अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पूर्व में चोरी/नकबजनी जैसे संगीन अपराध कारित किये गये है । वांछित अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा काफी समय से तलाश किया जा रहा था इसी क्रम में आज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण उक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ