नवाबगंज तहसील में चौथे दिन भी लेखपालो का धरना प्रदर्शन जारी है।लेखपालो का कहना है की जब तक अधिबक्ताओं की गिरफ्तारी नही होगी हमारा धरना ऐसे ही चलता रहेगा ।उनका ये भी कहना है कि अगर पुलिस ने अधिबक्ताओं की गिरफ्तारी जल्दी नही की तो हम भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।मामला कन्नौज शहर से जुड़ा हुआ है ।यहां पर महिला लेखपाल के साथ कुछ दिनों पहले किसी सरकारी काम कराने को लेकर अधिबक्ताओं ने मारपीट शुरू कर दी।महिला लेखपाल को काफी चोट भी आई।इसलिए मामला तूल पकड़ता गया।जिसके चलते पूरे प्रदेश के लेखपाल संघ ने अधिबक्ताओं की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्सन शुरू कर दिया है।नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट।