समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) का गठबंधन तय, बिथरी से वीरपाल, कैंट से डा. खालिद का नाम लगभग तय !
अखिलेश चाहते हैं कि चाचा की पार्टी से गठबंधन का उम्मीदवार विशेषकर उन नेताओं को बनाया जाए जिन्होंने नेता जी मुलायम सिंह के साथ 20-25 साल तक न सिर्फ वफादारी निभाई बल्कि पार्टी को एक मजबूत मुकाम तक भी पहुंचाया ! सियासी सूत्र बताते हैं कि वीरपाल सिंह का नाम बिथरी चैनपुर सीट से अखिलेश यादव के समक्ष प्रस्तावित भी हो चुका है और अखिलेश ने यह सीट प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(प्रसपा) के लिए छोड़ने का निर्णय भी ले लिया है लेकिन फिलहाल चुनाव दूर होने की वजह से इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है !
दरअसल, जब तक मुलायम सिंह यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे तब तक वीरपाल सिंह यादव ज़िला अध्यक्ष और डा. खालिद महानगर अध्यक्ष रहे ! इन दोनों ही नेताओं ने 25 वर्षों तक मुलायम सिंह से पूरी वफादारी निभाई लेकिन किसी और नेता को बरेली में सपा का चेहरा नहीं बनने दिया !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !