लखनऊ मध्य दिनेश सिंह व एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर काम कर रही आलमबाग पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।
*लखनऊ मध्य दिनेश सिंह व एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर काम कर रही आलमबाग पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।
एसीपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह व इंस्पेक्टर आलमबाग राजीव द्विवेदी के दिशा निर्देश पर चौकी प्रभारी गढ़ी कनौरा धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा लॉक डाउन के मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मिली कामयाबी
चौकी प्रभारी गढ़ी कनौरा धर्मेन्द्र कुमार की लॉक डाउन की डियूटी के दौरान भी अपराधियों पर पैनी नजर।
एस आई धर्मेन्द्र कुमार ने दो शातिर चोरों! को किया गिरफ्तार जो कि बंद घरों के तालों को तोड़के नकब लगाकर चोरी। करके पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो जाते थे ।
तेज तर्रार चौकी प्रभारी गढ़ी कनौरा धर्मेन्द्र कुमार ने देवी खेडा की मोड़ के पास से किसी घटना को अंजाम देने जारहे दोनों शातिर चोरों! को धर दबोचा।
शातिर लुटेरे (1)अभिषेक उर्फ एप्पल (2) छोटू उर्फ अजय दोनों को धर दबोचा और 59500,रुपये व बंदूक का लाइसेंस व ताला तोड़ने के हथियार वह साथ में चोरी। के अन्य जेवरात व कुछ कागजात भी किया बरामद
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़