सदर तहसीलदार की सख्ती से संग्रह अमीनो में आई सक्रियता.!

सुल्तानपुर (अत्रि कुमार पाठक )- सुलतानपुर सदर तहसीलदार विदुषी सिंह की सख्ती से बड़े ऋण बकायेदारो में मचा हड़कंप। बैठक कर लगभग 27 संग्रह अमीनो को बकायेदारो से तत्काल वसूली करने के लिए कसा पेंच।

इस दौरान तहसीलदार विदुषी सिंह ने बताया कि बैंक, विद्युत, स्टाम्प, व्यापार कर, वाहन लोन व न्यायलय जुर्माना सहित समस्त प्रकार से ऋण के बकायेदार अविलंब किस्तें व बकाया ऋण समय सीमा के अंदर जमा करें अन्यथा संम्पति भी कुर्क करने जैसी की जाएगी कार्रवाई। जिसका बकायेदार स्वयं होंगे जिम्मेदार।