लखनऊ पुलिस की सक्रियता से ई-रिक्शा चोरी करने वाले अभियुक्त को मय 3 अदद ई रिक्शा के साथ थाना ठाकुरगंज पुलिस ने पॉलीगान मोबाईल की सहायता से किया गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस की सक्रियता से ई-रिक्शा चोरी करने वाले अभियुक्त को मय 3 अदद ई रिक्शा के साथ थाना ठाकुरगंज पुलिस ने पॉलीगान मोबाईल की सहायता से किया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी द्वारा पश्चिमी जोन में चलाये जा रहे अभियान अपराधियों की धर पकड़ के अन्तर्गत ई रिक्शा चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त मय तीन अदद चोरी के ई-रिक्शा के किया गया गिरफ्तार ।
डीसीपी पश्चिमी के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन में गठित टीम थाना प्रभारी ठाकुरगंज राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 वीरेश कुमार यादव, उ0नि0 परवेज अंसारी, हे0का0 इम्तियाज आलम,तथा पालीगान-45 के कर्मचारीगण का0 सचिन कुमार, का0 मुकेश कुमार को बड़ी सफलता हाथ लगी ।
पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ई-रिक्शा चोरी करने वाला अभियुक्त मुकेश मिश्रा उर्फ पण्डित पुत्र राजेन्द्र मिश्रा नि0 एस 1142 आश्रयहीन कालोनी, थाना ठाकुरगंज लखनऊ को मूशा बाग किला खण्डहर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । अभियुक्त उक्त से मौके पर एक अदद चोरी का ई-रिक्शा व अभियुक्त मुकेश की निशादेही पर 2 अदद ई-रिक्शा मूशाबाग किला खण्डहर से बरामद किये गये । अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । *राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ*