थाना शाही पुलिस द्वारा वाँछित चल रहे अभियुक्त गिरफ़्तार !
श्रीमान जी,
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद बरेली
व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मीरगंज महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21.05.2021 को थाना शाही पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 35/2021 धारा 147/332/353 IPC में लगभग तीन माह से वाँछित चल रहे अभियुक्त गण 1. मो0 नवी पुत्र मियाँ जान 2. मुकीम अहमद पुत्र स्व0 नवी जान 3. गुड्डू पुत्र स्व0 अली बख्श 4. मोटा उर्फ अखतरी पत्नी स्व0 मन्नू अंसारी निवासी गण ग्राम दुनका थाना शाही बरेली जिनके द्वारा ग्राम दुनका में पैमाइस के समय राजस्व टीम व पुलिस टीम के अभद्रता कर कार्य सरकार में बाधा डाली गयी थी, को दुनका टैम्पो स्टैण्ड से समय करीब 11:15 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
थानाध्यक्ष थाना शाही ज़िला बरेली ।
बरेली से नईम खान,राजेश शर्मा की रिपोर्ट !