कायस्थ चेतना मंच का 14वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया।
कई विभूतियों को उनकी उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया गया। बरेली। कायस्थ चेतना मंच का 14 वाँ वार्षिकोत्सव एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती को मंगलवार को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया।
रोटरी भवन में आयोजित समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक के रीजनल मैनेजर विकास खरे,विशिष्ट अतिथि नगर विधायक डा. अरुण कुमार,शिव कुमार बरतरिया, संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार पवन सक्सेना ने किया।
भगवान चित्र गुप्त की वंदना मीरा मोहन,रचना सक्सेना, अपाली सक्सेना और शकुन सक्सेना ने की। सभी अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत मंच के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।
मंच के वार्षिक आय-व्यय की जानकारी कोषाध्यक्ष डॉ. पूजा सक्सेना ने दी। मुख्यवक्ता चन्द्र भूषण सक्सेना ने अपना सारगर्भित उदबोधन दिया।अन्य वक्ताओं में डा. अरुण कुमार, सम्भव शील, अनुजकांत, मुकेश सक्सेना ने भी मंच के कार्यकलापों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय सक्सेना ने की। समारोह का कुशल संचालन महामंत्री अमित सक्सेना ने किया। प्रमुख रूप से निर्भय सक्सेना, पल्लवी सक्सेना,अखिलेश कुमार, सी.ए. रवि सक्सेना उपस्थित रहे। कायस्थ समाज की अतिजरूरत मंद कन्या को उसके विवाह में वह सब वैवाहिक उपहार दिए गए जो उसकी जीवन नैय्या को पार लगाने में सहयोग करेंगे।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !