कायस्थ चेतना मंच के द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयन्ती बदायूँ रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर मनाई गई !
कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष श्री संजय सक्सेना जी की अध्यक्षता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयन्ती बदायूँ रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर मनाई गई जिसमें श्रीमती रीमा सक्सेना ने कहा कि नेताजी का एक ट्रेड नारा रोम रोम को हिला देता हैं कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा,
श्रीमती रितु सक्सेना जी ने कहा कि नेताजी ने एक आजाद हिंद फौज की स्थापना की जिससे अंग्रेजों के होश उड़ गए, अध्यक्ष संजय सक्सेना जी ने कहा कि नेताजी गयारह वार जेल गये एक बार नेताजी जेल में थे उस दौरान कलकत्ता के महापौर पद पर भारी मतों से चुन लिया गया, जिस कारण बिट्रिश सरकार को मजबूरन नेताजी को रिहा करना पड़ा,
उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना जी ने कहा नेताजी महात्मा गांधी जी की बातों से सहमत नहीं रहते थे फिर भी वह उन्हें पूरा सम्मान देते थे 1944 में रंगून रेडियो स्टेशन से बोलते समय आपने सबसे पहले महात्मा गांधी जी को राष्ट्र पिता कह कर सम्भोधित किया तभी से महात्मा गांधी जी को राष्ट्र पिता की उपाधि दी गई।
कामिनी जौहरी ने सभी का धन्यवाद दिया, अखिलेश सक्सेना जी ने सफल संचालन किया । अध्यक्ष सक्सेना उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !