थाना शाही पुलिस ने किया लूट का खुलासा ।
एक लाख 62 हज़ार एक सौ बाईस रुपये और 2 मोबाइल के साथ 2 दो गिरफ्तार ! 29 मार्च की शाम को साढ़े चार बजे थान शाही के धनेटा शीशगढ़ मार्ग पर बी एफ आई एल के ब्रांच मैनेजर अनुज कुमार ने 2 बदमाशों द्वारा तमंचा दिखा कर,1,62,122 रुपये और एक समसुंग मोबाइल कि लूट का मुकदमा दर्ज करवाया था।
एसएसपी के निर्देश पर एस पी देहात के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिर्ज़ापुर की बाज़ार के पास लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार से 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया उनके पास से 136000 रुपय 2 मोबाइल और लूट मैं प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल और एक तमंचा 315 बोरऔर ज़िंदा कारतूस ओर चाकू भी बरामद किया पूछताछ करने पर अभियुक्त अनुज ने बताया कि उसका साथी गुलशेर है दोनो मीरगंज की कंपनी में काम करते है कर्ज़ बढ़ने के कारण लूट का ड्रामा रचा और लूट की झूठी कहानी गढ़ कर रकम का बंटवारा करने पहुंचे की पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस टीम में दरोगा गौरव सिंह ,अरविंद चौहान,गिरीशजोशी,अबास हैदर उपस्थित रहे।एसएसपी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 15000 के इनाम की घोषणा की है।