थाना मीरगंज पुलिस ने हरियाणा मार्का 10 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब पकड़ी,एक गिरफ्तार !
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा लगातार चलाये जा रहे अवैध शराब की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मीरगंज के पर्यवेक्षण में दिनांक 22 तारीख को थाना मीरगंज पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर ग्राम चुरई गन्ने के खेत में खड़े आईशर कैन्टर नं UP 25 BT 0719 के नीचे बने बाक्स से 10 पेटी हरियाणा मार्का Episode की 120 बोतल बरामद की गई ।
आईशर कैन्टर पर मौजूद तस्कर / चालक अभियुक्त त्रिमोहन पुत्र मगंली सिंह निवासी खमरिया आज़मपुर थाना मीरगंज ज़िला बरेली को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोग यह शराब हरियाणा से सस्ते दामों में खरीदकर बरेली उत्तर प्रदेश में महंगे दामों में बेच देते हैं !